गौरव दिवस के अवसर पर नवनिर्मित अटल संग्रहालय सैलानी देख सकेंगे निःशुल्क
ग्वालियर ।ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़ा स्थित गोरखी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सहेजने के लिए बनाया गया संग्रहालय उन्नयन कार्य होकर पूर्ण रूप से तैयार है। इसे शहरवासियों के लिए 25 से 27 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में शहरवासियों के लिए खोला जाएगा। इन दिनों मे अटल संग्रहालय को शहरवासी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक निःशुल्क देख सकेंगे।
निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बताया कि इस म्यूजियम में अटल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती गैलरियों में जिनमे फोटो गैलेरी, काव्य गैलेरी साइंस गैलेरी, डार्क रूम गैलरी सहित विभिन्न गैलरियों का समावेश है, जिनके माध्यम से अटल जी जीवन के विभिन्न पहलुओं को सुंदर तरीके से दर्शाया गया है। वही इसके उन्नयीकरण परियोजना के तहत होलोग्राफिक तकनीक के माध्यम से अटल जी को सजीव दिखाया गया है। इस वर्चुअल रुम को सेल्फी विद अटल जी का नाम दिया गया है। जिसमें अटलजी पोखरण में किये गये परमाणु परीक्षण की मंत्रणा करते हुये नजर आएंगे, जो सैलानियों के लिये खास आकर्षण रहेगा। अटल जी की यादों को समर्पित इस अटल संग्रहालय में साइंस गैलेरी के माध्यम से जहां अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भारत के तकनीक और विज्ञान में सफलता की कहानी को डायरोमा मॉडल इत्यादि के द्वारा प्रदर्शित किया गया है। तो वहीं काव्य गैलेरी में अटल जी द्वारा लिखी गई विभिन्न कविताओं का सुंदर सृजन किया गया है। इन गैलरियों में एक डार्क रूम भी तैयार किया गया है, जिसमे अटल जी के विभिन्न छायाचित्रों को स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट से प्रदर्शित किया गया है।