वैश्य समाज को जोड़कर रिश्ते तय करेंगेः राजेश ऐरन
ग्वालियर। अग्रवाल समाज के द्वारा निरन्तर वैश्य समाज के सभी घटकों को एक साथ जोड़कर संगठित करने का कार्य किया जायेगा। यह विचार शिवपुरी में आयोजित अग्रवैश्य युवक युवती परिचय के आयोजन में वैश्य बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हम वैश्य समुदाय को एक सूत्र में पिरोकर अपने बच्चों के रिश्ते तय करेंगे। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन एवं विधायक प्रदीप अग्रवाल सेवढ़ा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि कैलाश मित्तल मुख्य संरक्षक एवं नवनिर्वाचित मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष, राकेश सावलदास गुप्ता थे। कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन मधुर गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 650 युवक युवतियों का पंजीयन परिचय सम्मेलन में किया गया। जिसमें माहेश्वरी समाज जैन समाज, खंडेलवाल समाज गहोई समाज के परिवारों ने अपने बच्चों का परिचय कराने के लिए मंच पर भेजा। मंच पर परिचय तरुण अग्रवाल एवं आरती मंगल ने कराया। शिवपुरी में आयोजित परिचय सम्मेलन में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना आदि क्षेत्रों से अग्रवैश्य बन्धु पहुंचे और अपने बच्चों के लिये रिश्ते तलाशें।