Wed. Jan 8th, 2025

श्याम बेनेगल ने दुनिया को अलविदा कहा

मुंबई।मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी फिल्मों से अलग छाप छोड़ने वाले श्याम बेनेगल ने 23 दिसंबर 2024 को शाम 6.30 बजे  आखिरी सांस ली।श्याम बेनेगल में ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘मार्केट प्लेस’, ‘जुनून’, ‘जुबैदा’, ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ और ‘सरदारी बेगम’ जैसी कई आर्ट फिल्म बनाई है

14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में जन्मे श्याम बेनेगल  एक्टर और फिल्म मेकर गुरु दत्त के कजिन भाई थे। किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे श्याम बेनेगल ने लम्बे अर्से से बीमार रहने के बावजूद उन्होंने काम से दूरी नहीं बनाई। उन्होंने अपनी अलग फिल्मों नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, स्मित पाटिल और गिरीश कर्नाड जैसे सितारों को पहचान दिलाई। श्याम बेनेगल को भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्म मेकर्स में जगह मिली। बेनेगल को साल 1976 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्हें साल 1991 में पद्म भूषण भी मिला। साल 2005 में सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार दादा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजे गए।इसके बाद ‘निशांत’ रिलीज हुई और इसके निर्देशन ने श्याम बेनेगल के करियर ग्राफ को एक झटके में उठा दिया। ये फिल्म 1975 की सबसे चर्चित और क्रिटिक्स की सराहना बटोरने वाली फिल्म रही। साल 1976 के कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी’ओर के लिए इस फिल्म ने नामांकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *