खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया शिलान्यास
खजुराहों. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया है और इसके अलावा उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन भी किया है। इस अवसर पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। वाजपेई पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। पीएम ने यहां अपने भाषण की शुरूआत बुन्देलखंडी में की। पीएम बोले-वीरों की धरती ई बुन्देलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़ के राम-राम पहुंचे।
उन्होंने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहार वाजपेई और डॉ. भीमराव अंबेडकर का उल्लेख किया। उन्होंने कहा है कि देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का क्रेडिट अम्बेडकर को जाता है। लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को इसका श्रेय नहीं दिया। लोगों को पता भी नहीं चलने दिया।