जब दो सांड भिड़े तो ट्रैफिक हो गया जामः बीच बाजार ‘बुल फाइट’ से मची अफरा तफरी, लड़ाई में पलट गई दूध वाले की बाइक, 40 लीटर दूध बहा, दो एक्टिवा चकनाचूर
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बीच बाजार में “बुल फाइट” से अफरा तफरी मच गई। जबलपुर के गढ़ा बाजार में सांडों की लड़ाई से ट्रैफिक जाम हो गया। कोई लाठी लेकर हकालता नजर आया तो किसी ने पानी डालकर की लड़ाई को शांत कराने की नाकाम कोशिश की। सांडों की लड़ाई फल और मिठाई की दुकान तक पहुंची। दो सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।