जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन मांगलिक भवन बड़े हनुमान मंदिर के सामने भिण्ड में किया गया।
युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन महावीर मांगलिक भवन बड़े हनुमान मंदिर के सामने अटेर रोड भिण्ड में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एएसपी संजीव पाठक द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा प्रधानमंत्री की मंशानुसार पंच प्रण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं ने विज्ञान मेला (एकल), विज्ञान मेला (समूह) सांस्कृतिक नृत्य, कविता लेखन, भाषण, कहानी लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।