पति की मौत के बाद पत्नि ने मांग लिया उसका वीर्य ताकि उसके बच्चे की माँ बन सके, पति पत्नी के प्रेम का अनोखा मामला
रीवा मध्य प्रदेश रीवा से एक ऐसी हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहाँ शादी के महज 4 महीने बाद सड़क हादसे में पति की मौत हो जाती है और पत्नी ने पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों से अनोखी मांग कर दी। पत्नी की मांग सुनकर जहां डॉक्टर असमंजस में थे वहीं हर कोई हैरान था। हालांकि डॉक्टर पत्नी इस मांग को पूरा न कर सके और पत्नी को तसल्ली के इलावा कुछ न दे सके। हालांकि चिकित्सकीय नियम के अनुसार इस महिला की यह मांग संभव नहीं थी। लेकिन यह पहला ऐसा मामला रहा होगा जब किसी महिला ने अपने पति की मौत के बाद इस तरह की माँ रखी हो। हालांकि यदि यह मांग यह महिला पहले से रख देती तो संभवत इसकी मांग पूरी हो सकती थी।
महिला का कहना था कि मुझे मेरे पति का वीर्य (स्पर्म) चाहिए, ताकि उनके बच्चे की मां बन सकूं। लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार कर दिया। मृतक की पत्नी डॉक्टर और पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाने लगी और कहा, यह मेरा अधिकार है, मेरे पति तो नहीं रहे, लेकिन मैं उनके बच्चे की मां बनकर पूरी जिंदगी काट लूंगी।” यह भावुक कर देने वाला दृश्य देख सुन कर हर कोई हैरान था। लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि 24 घंटे बीत जाने के बाद बॉडी में स्पर्म नहीं रहता है और शव को 36 घंटे हो गए थे। यही वजह थी कि वे महिला की मांग पूरी नहीं कर सके। लेकिन पति-पत्नी के इस अथाह प्रेम कि इस घटना को सुनकर पूरे रीवा शहर में लोग यह चर्चा करने लगे कि आज के युग में भी पति-पत्नी का इस तरह का प्रेम वास्तव में आश्चर्य चकित करने वाला है।