पांचवें दिन भी कूनो नहीं लौटा चीता: श्योपुर की ‘होटल पाम’ के पास आया नजर, लोगों में दहशत
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता बीते 5 दिन से गायब है। कूनो से निकलकर चीता रिहायशी इलाके के पास आसपास देखा जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चीता शहर की सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहा था।