प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना’ का शिलान्यास।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना’ का शिलान्यास। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागृह में देखा एवं सुना गया। इस दौरान सांसद संध्या राय, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।