फिर भड़के मंत्री गोविन्द राजपूत बोले
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर कांग्रेस ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर मंत्री राजपूत से सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने मीडिया पर फालतू के सवाल पूछने का आरोप लगाया। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जांच के बाद सच सामने आएगा।परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने काली कमाई और अन्य स्रोतों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। हाल ही में इसका खुलासा हुआ था। आयकर विभाग ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है।मध्यप्रदेश के खजुराहो (छतरपुर) में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए।