मवेशी पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, 20 से ज्यादा गाड़ियां फोड़ी
इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके में सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर पशु पालकों ने हमला कर दिया। इस दौरान मवेशियों को ले जा रहे नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। हमलावरों में से कुछ खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहे थे। नगर निगम द्वारा मवेशियों को वाहनों में ढूसकर ले जाने का विरोध कर रहे थे।नगर निगम के कर्मचारियों मवेशियों को वाहनों में ले जा रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक हाथ में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और वाहनों के कांच फोड़ने लगे। नगर निगम के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई।हवा बंगला जोन नगर निगम की टीम बिजलपुर इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी। हमले के बाद कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पशुपालकों ने मवेशियों को वाहनों से बाहर निकालने का प्रयास भी किया।