मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 26 दिसम्बर को आयोजित होंगे शिविर।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 26 दिसंबर 2024 को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम सरसई में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सभी नगरीय निकायों में शिविर आयोजित होंगे, जिसमें नगर परिषद दबोह के शिवाजी नगर, जवाहर नगर में यादव गली मंदिर के पास वार्ड क्र. 5, नगर परिषद आलमपुर के गांधी नगर एवं नेहरू नगर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र.2, नगर परिषद गोरमी के इंदिरा गांधी वार्ड एवं नलमान वार्ड शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, नगर परिषद मेहगांव के गांधी वार्ड में भिण्ड रोड़ पुराना कोल्ड स्टोर, नगर पालिका परिषद भिण्ड के वनखण्डेश्वर महादेव, गोपाल गौ शाला वार्ड, स्वामी विवेकानंद में व्यापम शाला पार्क, सुभाषचंद्र बोस वार्ड, महावीर स्वामी वार्ड, हाऊसिंग कॉलोनी पंचवटी, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड 06, वार्ड 05, वार्ड 04 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिराम पुरा, नगर परिषद मौ के नेहरू वार्ड, सुभाष वार्ड में रामलीला भवन वार्ड क्र. 06, नगर परिषद अकोड़ा के राम जानकी वार्ड में बड़ी जग्गा मंदिर, नगर परिषद रौन के वार्ड 09, ररुआ शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे।