Thu. Jan 9th, 2025

26 से 28 दिसंबर तक इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी, टकराएंगी हवाएं

ग्वालियर चंबल संभाग में अगले चार दिनों में मौसम में काफी उतार-चढाव रहेगा। 25 दिसंबर को मध्यम से घना कोहरा छाएगा, लेकिन 26 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर पूर्वी-पश्चिमी हवाएं प्रदेश के ऊपर टकराएंगी। इससे ग्वालियर चंबल संभाग के मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। मावठा (बारिश) बरसेगा। अंचल में 40 से 50 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किसानों को सलाह दी है कि अभी फसलों में पानी न दें। 28 दिसंबर के बाद ही फसलों में सिंचाई करें।
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
यहां पर अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे दिन में सर्दी का अहसास हुआ। देर शाम मौसम में फिर से बदलाव आ गया। हल्की बारिश हुई, जिससे सर्दी और बढ़ गई। बारिश से शहर की रफ्तार थम गई। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम व पूर्वी हवा के टकराने की वजह से 26 से 28 दिसंबर तक ग्वालियर चंबल संभाग में तेज बारिश के आसार हैं। बारिश थमने के बाद तापमान में गिरावट आएगी। किसान खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, अभी उसे रोक दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *