MP की बेटियों ने बढ़ाया मान: 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते 4 पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई
भोपाल। मध्य प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस गौरवशाली उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।