अदाणी फाउंडेशन द्वारा किसान दिवस पर प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानीत
कवाई,आज दिनाँक 23 दिसम्बर 2024 को अडाणी फाउंडेशन द्वारा भारत के पांचवें प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सैना द्वारा किसानों को शुभकामनाएं दी गई l
अडाणी फाउंडेशन राजस्थान हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने उपस्थिति किसानों को उन्नत तकनीकी का प्रयोग कर आमदनी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही खेती के साथ पशुपालन अपनाने हेतु बताया गया l उद्यान विभाग से मोनिका मीणा द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया l
पशुपालन विभाग से डॉ भरत मीना द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही पशु टीकाकरण, क्रमिनाशक, पशु आवास आदि पर जानकारी दी गई l
कृषि विभाग से यादराम मीणा द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें मृदा परीक्षण, वर्मी कंपोस्ट, तारबंदी, ड्रिप सिंचाई आदि के बारे में विस्तार से बताया गया l
इस अवसर पर हाड़ौती कंपनी से रवि कुमार के द्वारा ग्राम स्तर पर फसल खरीद केंद्र की स्थापना कर सोयाबीन, सरसों, गेहूं आदि की खरीद करने के बारे में बताया गया l
अदाणी फाउंडेशन से परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी द्वारा बताया गया कि आज हाड़ौती प्रगतिशील कंपनी में 650 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है जो कि डेयरी कार्यक्रम से जुड़ी हुई है साथ ही अदाणी किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना कर कृषि बीज, खाद एवं कीटनाशक का व्यापार आरम्भ किया जाएगा l
इस अवसर पर क्षेत्र में बागवानी, सब्जी, वर्मी कंपोस्ट, डेयरी आदि में प्रगतिशील कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया l