थाने में कैमरा खोलकर मस्ती वाले गाने पर डांस करने लगी युवती, जमानत कराने आई थी
शिवपुरी जिले के पिछोर में एक महिला ने थाने में रील बनाने का एक अजीबोगरीब वाकया किया। वह अपनी गाड़ी की जमानत कराने थाने पहुंची थी, लेकिन वहां रील बनाने में लग गई। महिला ने अपने हाथों से रील तैयार की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। यह महिला इससे पहले भी जेल और थानों में रील बना चुकी है, और अब उसने इसे एक नई मिसाल के तौर पर पेश किया।
इस घटना का जब पुलिस को पता चला, तो थाने के प्रभारी जितेंद्र मावई ने महिला से जवाब तलब किया। उन्होंने महिला को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि थाने में रील बनाने का कारण क्या था। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी सवाल उठाया कि महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए। इस घटना ने अब पुलिस और सोशल मीडिया के बीच चर्चा का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है।