भोपाल से 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का 337-टन जहरीला कचरा हटा… पीथमपुर में नष्ट होगा
भोपाल।राजधानी भोपाल से आखिरकार यूनियन कार्बाइड का 337-टन जहरीला कचरा 40 साल बाद हटाकर पीथमपुर ले गए।जहा इसे 51 दिन में खत्म कर दिया जाएगा।हालाकि पीथमपुर में इसे नष्ट करने के खिलाफ विरोध के साथ साथ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
बुधवार रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा रात 9 बजे 12 कंटेनर हाई सिक्योरिटी के बीच पीथमपुर के लिए भेजा गया।इसके लिए रातभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई।कोहरे के बीच चले इस कंटेनर्स की सुरक्षा के लिए आगे पुलिस की 5 गाड़ियां ओर 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कंटेनर निकाले गए।इस दौरान आगे-पीछे 2 किमी तक ट्रैफिक रोका गया। कंटेनर अल सुबह करीब 5 बजे 8 घंटे का सफरतय कर पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित रामकी एनवायरो फैक्ट्री पहुंचे।
आपको बता दे कि कचरे की शिफ्टिंग की प्रोसेस रविवार से शुरू होता था। बैग्स में पैक 337 मीट्रिक टन कचरा को मंगलवार रात से कंटेनर्स में लोड करना शुरू किया गया और बुधवार रात में इसे पीथमपुर रवाना किया गया।इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को 6 जनवरी तक इस जहरीले कचरे को हटाने कर इसकी रिपोर्ट 3 जनवरी को हाईकोर्ट में पेश करने को कहा था।
विरोध ओर रुकवाते नहीं आई तो रामकी एनवायरो में यह कचरा खत्म होने में 51 दिन से लेकर 5 महीने का समय ले सकता है।