ज्वालापुर, सिडकुल एवं कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज
शहर क्षेत्र में मुख्य स्थानों यथा राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हर की पैड़ी, रेल चौकी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद आदि कई सारे स्थानों में पुलिस की कई टीमों द्वारा एक साथ चलाते हुए कार्रवाई की गई।
इस दौरान अवैध चायनीज मांझा जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।