Tue. Jan 7th, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषणा को लेकर बड़ी खबर, कब हो सकती है वोटिंग

नई दिल्ली  देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग भी जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। वैसे जो जानकारी मिल रही है, उसमें छह या सात जनवरी को इसकी घोषणा हो सकती है। साथ ही चुनाव भी 12 फरवरी के आसपास कराए जा सकते है। चुनाव आयोग ने फिलहाल इसे लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी आयोग ने अपने आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की है। क्यों चुनाव 12 फरवरी तक हो सकते हैं और परिणाम 18 फरवरी से आ जाएंगे उसके पीछे भी एक बड़ी वजह निकल कर सामने आ रही है।

माना जा रहा है कि छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग कभी भी इसे घोषित कर सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को वैसे भी चुनाव आयोग 18 फरवरी से पहले खत्म करना चाहता है, क्योंकि 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सेवानिवृत्त भी हो रहे है। ऐसे में उनकी देखरेख में वह इस चुनाव को कराने की तैयारी में है। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है, ऐसे में चुनाव को 18 फरवरी के बाद भी कराया जा सकता है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त की सेवानिवृत्ति को देखते हुए अब इसे 18 फरवरी से पहले कराया जाएगा।

जिस तरह की जानकारी सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही है, वह साफ जाहिर कर रही है कि विधानसभा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चुनाव करा।लिए जाएँगे। इसके लिए पूरी तैयारी चुनाव आयोग कर चुका है। राजनीतिक पार्टियाँ भी पूरी तरह से तैयार है। अगले कुछ दिनों में ही चुनाव की तारीखों।की घोषणा हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed