Tue. Jan 7th, 2025

नैनीताल में बनने वाली पर्किंग को लेकर डीएम ने ली अहम बैठक

Haldwani जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में नैनीताल मैट्रोपोल में प्रस्तावित पार्किंग के सम्बन्ध में शासन द्वारा नामित कार्यदाई संस्था और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्किंग डिजाइन तथा DPR की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कार्यदाई संस्था ने पार्किंग का संशोधित डिजाइन प्रस्तुत किया और बताया कि नैनीताल नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही पर्यटकों एवं आम नागरिकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सुविधाओं पार्किंग का निर्माण मेट्रोपोल में किया जाना है, जिसमें 700 चार पहिया वाहनों के साथ साथ 200 दो पहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जानी प्रस्तावित है , वेटिंग रूम सुलभ शौचालय, गार्ड रूम आदि की व्यवस्था भी पार्किंग में रखी जाएगी, इसके साथ ही पार्किंग में प्रवेश और निकासी के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। इसमें प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार अलग अलग होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका निर्माण इस तरीके से किया जाये, ताकि पार्किंग से लगती सड़क पर अत्यधिक वाहनों के संचालन के कारण जाम की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने सचिव जिला विकास प्राधिकरण एवं ईओ नगर पालिका अधिशासी अभियंता,जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग, और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर पार्किंग के अप्रोच रोड को प्रोजेक्ट में सम्मिलित करते हुए, चौड़ीकरण और वन वे की व्यवस्था हेतु मस्जिद तिराहे से चीना बाबा तक रिंग रोड के संबंध में फिसिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्किंग निर्माण का कार्य उसी प्रकार से किया जाये ताकि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण कार्य भी सुगमता पूर्वक हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी आने वाले भविष्य के मद्देनजर उसी के अनुरूप मानचित्र/ डीपीआर तैयार करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किए जाए उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। आवश्यक सुविधाओं हेतु प्रीफैब स्ट्रक्चर बनाये जाने के साथ ही सर्फेस के लिए कॉबल स्टोन का उपयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed