कड़कड़ाती ठंड में टूटा गरीबों का आशियाना: सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए परिवार ने दिया धरना, कलेक्टर ने गाड़ी रोककर मदद का दिया आश्वासन
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान छेड़ा गया है। इसी कड़ी में कार्रवाई की जद में आए तीन परिवारों ने ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के सरकारी बंगले के बाहर धरना दिया। रोते बिलखते मासूम बच्चों को देख कलेक्टर ने अपनी गाड़ी रोक कर उनकी परेशानी को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।