ग्वालियर खंडहर पड़े हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर से रेप, मिलने के लिए बुलाया था कलीग ने
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कॉलेज हॉस्टल में रेप का मामला सामने आया है.. यहां एक जूनियर डॉक्टर से कॉलेज हॉस्टल में रेप की वारदात से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना ग्वालियर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की है. यहां के एक खाली और खंडहर पड़े हॉस्टर में में 25 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ उसके कलीग ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर हॉस्टल में हुई और पीड़िता द्वारा मध्य प्रदेश शहर के कम्पू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद 25 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक जादोन ने कहा कि पीड़िता को एक परीक्षा देनी थी और वह कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी.
उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाला आरोपी एक जूनियर डॉक्टर है.आरोपी ने लड़की को एक पुराने हॉस्टल में मिलने के लिए बुलाया था, जो कि अब खाली पड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लड़की वहां पहुंची, तो जूनियर डॉक्टर ने उसे धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि देशभर में रेप के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे अपराधों को आरोपी नन्हीं बच्चियों से लेकर बुजुर्ग औरतों तक को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं.