Wed. Jan 8th, 2025

पर साथ बैठे केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया-CM पुष्कर:उत्तराखंड खेल सुविधाओं के विकास पर मंथन:केंद्र से हर मदद का यकीन मिला

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और CM पुशकर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड की खेल सुविधाओं के विकास पर गहरा मंथन किया। मुख्यमंत्री ने मनसुख को National Games के लिए Invite किया। देहरादून के Ice Skating Rink के नियमित Operation के लिए भी केंद्र से Budget की गुजारिश की गई।

PSD ने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा करने के साथ ही प्रदेश में खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए चल रहे Projects पर भी चर्चा की। अल्मोड़ा के डीनापानी में High Altitude Sports Centre के निर्माण पर भी विमर्श हुआ।

प्रत्येक विकासखण्ड में एक Multipurpose Hall की स्थापना के लिए Budget मंजूर करने, देहरादून के महाराणा प्रताप Sports College स्थित Ice Rink संचालन के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति देने का अनुरोध भी मांडविया से किया गया।

नई टिहरी स्थित शिवपुरी में संचालित साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र के उच्चीकरण के लिए भी Budget मंजूर करने की गुजारिश की गई। चम्पावत में Girls Sports College में Indoor Artificial Rock Climbing wall के निर्माण के लिए भी वित्तीय मदद का आग्रह किया। केंद्रीय खेल मंत्री ने National Games में आने के न्यौते को स्वीकार करने के साथ ही मुख्यमंत्री की हर गुजारिश पर सहमति दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *