भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए दी तीन दिन की मोहलत, फिर होगी कार्रवाई
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में कहा, सभी निकायों के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, सरकार में दायित्वधारी और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा ने निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोक रहे अपने कार्यकर्ताओं को नाम वापसी के लिए तीन दिन की मोहलत दी है। नाम वापस न लेने पर उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में कहा, सभी निकायों के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, सरकार में दायित्वधारी और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है।
सभी प्रयास करेंगे कि आठ जनवरी तक निकाय चुनाव में नाम वापस न लेने वाले कार्यकर्ताओं को मनाते हुए उनसे पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा कराएं। कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है