टैक्स चोर पूर्व भाजपा विधायक, आयकर के छापे में मिली अकूत संपत्ति हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
सागर, मध्य प्रदेश आयकर विभाग ने रविवार को सागर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और बीड़ी व कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 200 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों से विभाग ने 3.78 करोड़ रुपए नकद और 14 किलो सोना बरामद किया। जांच के बाद विभाग ने 9.8 किलो सोना और 3.78 करोड़ रुपए नकद जब्त कर लिया। सम्भवतः यह पहला मामला है जब मध्यप्रदेश में भाजपा के किसी पूर्व विधायक के घर पर इतनी बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति, नगद और सोना मिला हो।
भोपाल से करीब 10 गाडिय़ों में आयकर विभाग की टीम रविवार सुबह 8 बजे सागर पहुंची और तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई पूरी कर ली गई है, और संबंधित व्यक्तियों को बयान देने के लिए समन जारी किए जा रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच जारी है। ऐसे में टैक्स चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस कार्रवाई से सागर में हड़कंप मचा हुआ है।
राठौर का मुख्य व्यवसाय बीड़ी कारोबार बताया जा रहा है। राजेश केशरवानी के ठिकानों से 140 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के दस्तावेज, सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें और 4.7 किलो सोना मिला है। हालांकि, सोने को परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए वैध दस्तावेजों के कारण जब्त नहीं किया गया। कारों की मालिकाना स्थिति स्पष्ट नहीं है, और विभाग इसकी जांच कर रहा है।