Thu. Jan 9th, 2025

सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट पुलिस पहुंची बैंक अकाउंट तक…जल्दी होगा खुलासा

ग्वालियर।ग्वालियर में बीएसएफ इंस्पेक्टर के डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख से ज्यादा की ठगी मामले में पुलिस उन 3 बैंकों तक पहुंची है। जहा के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे।उनमें से दो खाते बंधन बैंक, एक खाता बैंक ऑफ सिंगापुर ओर एक ओर खाता बैंक बॉफ बड़ौदा में मिला हैं।पुलिस की तत्काल कारवाही से संभव है जल्दी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
अंचल में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट बीएसएफ में टेकनपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर अबसार अहमद का है। इंस्पेक्टर अबसार अहमद को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 71.25 लाख रुपए की ठगी की।पुलिस ने ट्रांसफर हुए पैसों के बैंक अकाउंट की जांच की तो पता लगा कि ठगी का पैसा कर्नाटक, औरंगाबाद व गुड़गांव के चार बैंक के खातों में ट्रांसफर हुआ है। उनमें से दो खाते बंधन बैंक में मिले वही एक खाता बैंक ऑफ सिंगापुर ओर एक खाता बैंक बॉफ बड़ौदा में मिला हैं।

आपको बता दे कि मुंबई साइबर व क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर साइबर क्रिमिनल्स ने बीएसएफ इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 2 दिसंबर 2024 को मनी लॉन्ड्रिंग केस के नाम पर डरा कर करीब 34 ट्रांजैक्शन से 71.25 लाख  ठगे।इन पैसों के लिए इंस्पेक्टर ने  दिल्ली में स्थित फ्लैट और अपनी जमीन बेचने का सौदाकर एडवांस ओर कुछ दोस्तों के साथ साथ बैंक में सेविंग की गई रकम इकट्ठा कर पैसा ठगो को दिया।इंस्पेक्टर अबसार अहमद ने 2 जनवरी 2025 को बेटे से बात बताई तब बेटे ने इंस्पेक्टर को बताया कि वह स्कैम का शिकार हुए हैं।तब पीड़ित बीएसएफ इंस्पेक्टर ने साइबर क्राइम ग्वालियर पहुंच कर पूरे घटना क्रम को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *