Thu. Jan 9th, 2025

12 साल के भतीजे का रेता गला, तड़पा तो पैरों पर बैठ गई… देवर से अफेयर में चाची ने किया कांड

बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रागिनी देवी नाम की एक महिला ने अपने जेठ के 12 साल के बेटे विक्रम की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला ने ये सब इसलिए किया क्योंकि उसके जेठ को मालूम हो गया था कि रागिनी का उसके छोटे और गैर शादीशुदा देवर के साथ अफेयर चल रहा है और जेठ ने इसका विरोध किया था.

चार साल पहले दोनों की प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर विक्रम के पिता ने अपने छोटे भाई को डांट फटकार लगाकर दिल्ली भेज दिया था. उन्होंने उससे कहा था कि जबतक तुम्हारी शादी की बात तय न हो जाती है तब तक घर नहीं आना. इससे रागिनी को काफी दुःख हुआ और वह विक्रम के पिता से बदल लेना चाहती थी.

इस दौरान विक्रम के पिता से उसके पाटीदार विद्यापति का जमीनी विवाद काफी बढ़ गया. जमीनी विवाद में दोनों परिवार एक दूसरे की हत्या करने पर उतारु हो गया था. इसी का फायदा उठकर विक्रम की चाची रागनी देवी ने उसके पिता के दुश्मन से हाथ मिला लिया और कहा कि इसके बच्चे की हत्या कर दो.

गला रेतने पर छटपटाया तो पैर- हाथ पकड़ कर बैठ गई

रागिनी देवी, विक्रम को पतंग खरीदने के बहने घर से एक किलोमीटर दूर विद्यापति के पुराने घर पर ले गई. घर से निकलने के दौरान रंगनी देवी ने सब्जी काटने वाला फासूल भी अपने साथ शौल में छुपकर ले गई थी. इसके बाद विद्यापति, उसकी मां और रागिनी देवी ने मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया. विद्यापति की मां पुनीता देवी ने फासूल से विक्रम का गला रेता, छटपटाने पर रागिनी देवी उसके पैर- हाथ पकड़ कर उस पर बैठ गई.

रोने धोने और चीख पुकार का ड्रामा

घटना को अंजाम देने के बाद विद्यापति ने अपने मां पुनीता देवी और रागिनी देवी को फरार होने को कहा. लेकिन रागिनी देवी ने कहा कि वह फरार हो जाएगी तो घटना का सबको पता चल जाएगा. उसने विद्यापति को कहा कि वह घर जा रही है, उस पर कोई शक नहीं करेगा. इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के साथ ही चाची रागिनी देवी ने खूब रोना धोना और चीख पुकार की ताकि किसी को भी उस पर शक नहीं हो.

ऐसे हुआ हत्याकांड का भंडाफोड़

औराई पुलिस ने जमीनी विवाद पता चलने पर विद्यापति और उसकी मां पुनीता को गिरफ्तार किया. तब पुलिस की पूछताछ में विद्यापति ने रागिनी देवी की संलिप्तता के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रागिनी देवी को गिरफ्तार किया और उसके घर से घटना में प्रयुक्त फ़सूल भी बरामद किया.

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सुशील साह और उसके पड़ोसी प्रहलाद साह में करीब तीन साल से जमीन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. जमीन विवाद के साथ एक दूसरा मामला भी सामने आया कि रागनी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था. इसी का विरोध करते हुए सुशील साह ने अपने भाई को दिल्ली भेज दिया था, जिससे नाराज रागनी देवी इस हत्या में शामिल हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *