बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां होने जा रही बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा
रायपुर CG Rojgar Samachar छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का एक शानदार मौका आया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन विधानसभा रोड सड्डु रायपुर की ओर से इन दिनों विभिन्न परियोजनाओं के लिए अस्थायी आधार पर परियोजना अमलों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इन पदों की भर्ती रायपुर में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भर्ती में शामिल होना होगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी और 4 फरवरी 2025 को रायपुर में आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में कौन से पदों के लिए भर्ती हो रही है?
इस भर्ती में रिसर्च एसोसिएट-1 (आरए-1) और सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के पदों के लिए भर्ती हो रही है।
वॉक इन इंटरव्यू कब होंगे?
वॉक इन इंटरव्यू 17 जनवरी और 4 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन रायपुर में आयोजित किए जाएंगे।
क्या इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा होगी?
नहीं, इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन केवल वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए कौन योग्य है?
योग्य उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के अनुसार चयन किया जाएगा।