कलेक्टर आज तहसील कार्यालय भिण्ड में लगाएंगे शिविर।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा जन सुविधा एवं लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 15 जनवरी 2025 को तहसील कार्यालय भिण्ड में प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा भिण्ड नगर की राजस्व संबंधी समस्याओं और सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
भिण्ड नगर के आमजन को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 15 जनवरी 2025 को उक्त शिविर में पहुंचकर राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।