ग्वालियर में राजोरिया को मिली कमान, जाने क्यों ग्वालियर आए थे वी डी शर्मा
मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को भाजपा ने 13 जिलों में पार्टी के अध्यक्ष के नामों का एलान कर दिया। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को 18 और रविवार रात को दो नामों की घोषणा की गई थी।भाजपा सूत्रों का कहना है कि वी डी शर्मा ग्वालियर प्रवास पर सिर्फ अपने लाड़ले जयप्रकाश राजोरिया को भाजपा जिला अध्यक्ष घोसित करबाने ही आए थे .ग्वालियर में श्री शर्मा के आगे किसी भी गुट की नहीं चली .हांलाकि कहा जा रहा है की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहते हुए सहमति दी की शैलेन्द्र बरुआ अगर नहीं बन रहे हैं तो आप अपना अध्यक्ष बना लीजिये .यह सहमति उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को दी थी .बताया जा रहा है की श्री सिंधिया और किसी नाम पर सहमत नहीं थे .श्री सिंधिया और श्री शर्मा की इस सम्बन्ध में दो दिन पहले ही बात हो चुकी थी ?
13 जिलों में नियुक्त किए गए अध्यक्ष
शाजापुर: रवि पांडे
जबलपुर नगर: रत्नेश सोनकर
कटनी: दीपक टंडन सोनी
ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजोरिया
बालाघाट: रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाह
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम
दतिया: रघुवीर शरण कुशवाह
दमोह: श्याम शिवहरे
सागर: श्याम तिवारी
डिंडोरी: चमरू नेताम
शाजापुर: रवि पांडे
सिंगरौली: सुंदर शाह