रूस-युक्रेन जंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. दोनों रूसी सेना में भर्ती हुए थे. दोनों युवक केरल (Kerala) के बताए जा रहे है. अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) ने तुरंत सभी को छोड़ने रूस को फटकार लगाई है. विदेश मंत्रायल ने बयान जारी कर कहा कि रूसी सेना (Russian army) में काम कर रहे बाकी नागरिकों की भी जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए.