Sat. Feb 22nd, 2025

स साल विवाह की 75 शुभ तिथियां और मुहूर्त, शुरुआत गुरुवार से

मकर संक्रांति पर मलमास की समाप्ति के बाद अब 16 जनवरी से शहनाइयां बजेंगी। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस साल करीब 75 शुभ मुहूर्त हैं।इन शुभ मुहूर्तों का क्रम जनवरी से दिसंबर तक चलेगा। हालांकि बीच के कुछ महीने ऐसे भी हैं, जिनमें एक भी विवाह के मुहूर्त नहीं हैं।

फरवरी और मई में सबसे ज्यादा शादियां
फरवरी और मई माह में सबसे अधिक विवाह के मुहूर्त बनेंगे। इन माह में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर शामिल हैं। वहीं, जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।

इस बार गुरु ग्रह वृषभ राशि में रहेंगे और 12 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहेंगे। विवाह के लिए इन ग्रहों की गणना देखी जाती है। इनका नवम पंचम योग बनेगा। यह नवम पंचम योग लाभकारी रहेगा।साल 2025 में ये हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी के मुहूर्त: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी।
फरवरी के मुहूर्त: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी।
मार्च के मुहूर्त: 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च।
अप्रैल के मुहूर्त: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।
मई के मुहूर्त: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई।
जून के मुहूर्त: 2, 4, 5, 7 और 8 जून।
नवंबर के मुहूर्त: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।
दिसंबर के मुहूर्त: 4, 5 और 6 दिसंबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *