डिप्टी एसपी अनुज चौधरी रथ यात्रा में बने हनुमान, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश, संभल सीओ ने बताई गदा पकड़ने की वजह
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया में गदा के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वो धार्मिक कार्यक्रम में वर्दी में हनुमान बनकर गदा लेकर घूमते हुए दिखाई दे रहे है। डिप्टी एसपी की ये तस्वीर जैसे ही वायरल हुई। सोशल मीडिया में बवाल मच गया, कई लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। जिसके बाद डीआईजी ने डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के खिलाफ एक्शन लिया और जांच के आदेश दिए है।