नशे में टल्ली होकर डिप्टी तहसीलदार ने की ऐसी हरकत, होश में लाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, देखें वीडियो
गुजरात के वडोदरा से नशे में धुत एक डिप्टी तहसीलदार का शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। नशे की हालत में डिप्टी तहसीलदार नेअपनी गाड़ी को जेतलपुर ब्रिज के नीचे ठोंक दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी को होश में लाने के लिए पानी के छींटे मारे। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि, गुजरात में मामलतदार को कुछ मामलों में मजिस्ट्रेट के अधिकार होते हैं, ऐसे में इस घटना ने राज्य में शराबबंदी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नशे में कार असंतुलित होकर ब्रिज से टकराई
मिली जानकारी के मुताबिक, वडोदरा रेलवे स्टेशन के ऊपर बने जेतलपुर ब्रिज के नीचे एक कार असंतुलित होकर सर्विस रोड की ओर टकरा गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार में डिप्टी मामलतदार की नेमप्लेट देखी गई। चालक को जगाने की कोशिश करने पर वह नशे में बेसुध मिला। पुलिस ने पानी के छींटों की मदद से उसे होश में लाया। बाद में अधिकारी की पहचान पादरा में तैनात नायब तहसीलदार नरेश वनकर के रूप में हुई।
शराब पीने का आरोप
बताया जा रहा है कि अधिकारी ने पानी की बोतल में शराब मिलाकर उसका सेवन किया था। घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें यह दावा किया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह घटना उस समय हुई है, जब राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
कलेक्टर ने डिप्टी तहसीलदार को किया निलंबित
वडोदरा के कलेक्टर बीजल शाह ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार नरेश वनकर को निलंबित कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवक के रूप में अनुचित आचरण के कारण यह कदम उठाया गया है।