स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कमरे, तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले
जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले है। युव-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजक स्थिति में पकड़ा गया है। संचालक सहित लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई है। जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्यवाही के बाद देह व्यापार में लिप्त युवतियों के नगर में आकर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार से जुड़ने की आशंका है।