Sat. Jan 18th, 2025

ट्रेन में चोरी करने वाला गेंग गिरफ्तार 7 लाख का माल जब्त

ग्वालियर , मध्य प्रदेश  जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग ने खुलासा किया है कि ट्रेन में यात्रियों के पास बैठकर उनके ट्रॉली बैग और अन्य सामान की चोरी कर फरार हो जाते है। इनके पास से सात लाख रुपए से अधिक का माल व मोबाइल भी बरामद किया है वही पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर जीआरपी थाना पहुँचकर फरियादी अनीता जाटव ने पुलिस को बताया था कि वहां अपने परिवार के साथ इटावा ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से भिण्ड जा रहीं थीं। बिरला नगर स्टेशन आने के पूर्व उनके ट्रॉली बैग की चैन खोलकर सोने की चार अगूंठी, सोने के तीन जोड़ी टॉप्स, सोने की नाक की बाली, चांदी के चार कमरबंध, चांदी के चार जोड़ी पायल, चांदी के बड़े के चूड़े व एक लाख नकदी अज्ञात चोरो ने ट्रेन में पार कर दी थी। जिसके बाद रेल एसपी राहुल कुमार ने एक टीम का गठन किया और जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को लगाया तो पुलिस ने मुरैना से 5 आरोपियों धर दबोच लिया। इन आरोपियों ने अपने नाम गिर्राज जाटव, संदीप जाटव, संतोषी जाटव, सिकंदर जाटव और मोहित वर्मा को मुरैना का होना बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेन में कई चोरी घटनाएं करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 38 हजार 700 रुपए का माल व मोबाइल भी बरामद कर जप्त किया है। फिलहाल पुलिस ने चोर गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रेन में हुई अन्य चोरियों की वारदात को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *