Sat. Jan 18th, 2025

पूर्व बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत, शिवरतन शर्मा पर भीड़ को उकसाने का आरोप

 निकाय चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची है.. भाटापारा में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने-सामने आ गए..गुरूवार को भी इसे लेकर सियासी दंगल जारी रहा.. पूर्व बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ.. जिस पर वार-पलटवार चरम पर पहुंच गया…

भाटापारा में हुए ताजा घटनाक्रम को निकाय चुनाव में देरी और निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.. दरअसल भाटापारा नगर पालिका में 2 करोड़ की लागत से खरीदे गए वाहनों के लोकार्पण का कार्यक्रम था.. जिसमें नवनियुक्त प्रशासक ने बीजेपी नेताओं को बुलाया और कांग्रेस नेताओं की अनदेखी की.. इसी के खिलाफ कांग्रेसी विरोध जताने कांग्रेसी पहुंचे थे…

भाटापारा में हुए ताजा घटनाक्रम से साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ चरम पर है.. चुनाव से पहले तक खुद को विकास पुरुष और जनता का रहनुमा बताने की कोशिश है.. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आगे भी ऐसा नजारे देखने को मिल जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *