Sun. Apr 27th, 2025

भाजपा जिला अध्यक्ष की पांचवीं सूची में नौ नाम,ग्वालियर ग्रामीण से अध्यक्ष घोसित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव इस महीने में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए राज्य के 62 में से 56 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए राज्य के 50 प्रतिशत जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होना जरूरी है। यह संख्या बुधवार को ही पूरी हो गई थी। गुरुवार को नौ और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में नामांकन फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेजों की जांच और मतदान तक का कार्य शामिल होता है।प्रदेश में वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा है। वीडी शर्मा को पुन: अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नेता सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है। इसमें पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक हेमंत खंडेलवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा हैं।

नौ और जिला अध्यक्ष घोषित
गुरुवार को नौ जिलों के अध्यक्षों के नाम सामने आए। हालांकि, इंदौर नगर के नाम का इंतजार अब भी बाकी है। भाजपा अब तक कुल 56 नामों का एलान कर चुकी है। छह नामों का सामने आना बाकी है। ये भी शुक्रवार सुबह तक जारी होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को 15, मंगलवार को भाजपा ने 12, सोमवार को 18 और रविवार रात को दो नामों की घोषणा की थी। गुरुवार को जारी नौ नामों में सीहोर में नरेश मेवाड़ा, धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार, ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

इन छह जिलों में इंतजार
अब तक भाजपा पांच चरणों में 56 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। इंदौर के अब तक किसी जिला अध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है। अब इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के नाम लंबित हैं।
गुरुवार शाम को सामने आए नौ नामों में सीहोर में नरेश मेवाड़ा, धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार, ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

गुरुवार की सूची में किसे कहां बनाया अध्यक्ष
पांढुर्ना संदीप मोहोड़
खरगोन नंदा ब्राहमने
शहडोल अमिता चपरा
राजगढ़ ज्ञानसिंह गुर्जर
ग्वालियर ग्रामीण प्रेम  सिंह राजपूत
सीहोर नरेश मेवाड़ा
सतना भागवती प्रसाद पाण्डेय
धार निलेश भारती
धार ग्रामीण चंचल पाटीदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *