भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत: ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाने क्षेत्र में गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर के पीछे जाकर टकरा गई। हादसे के बाद तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना जावर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।