सरपंच ने शादी का झांसा देकर बीजेपी नेत्री से किया दुष्कर्म,गिरफ्तारी की मांग, सीएम निवास के पर धरना की चेतावनी
इंदौर।प्रदेश में भाजपा नेत्री के 51 वर्षीय सरपंच पति लेखराज डाबी ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।पीड़िता की माने तो सरपंच पति ने उसे लिव-इन रिलेशनशिप में रखा।इसके लिए बाकायदा एक एग्रीमेंट भी करवाया। इस दौरान आरोपी ने लगातार शारीरिक शोषण किया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता ने गिरफ्तारी की मांग कर चेतावनी दी है कि सरपंच पति की गिरफ़्तारी न होने मुख्यमंत्री निवास पर धरना देगी।
सिमरोल पुलिस थाना में भाजपा नेत्री के 51 वर्षीय सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण की शिकायत की है।पीड़िता बीजेपी नेत्री का आरोप है कि आरोपी सरपंच लेखराज ने आर्मी अफसर के घर पर आना शुरू किया फिर कुछ समय बाद परेशान करने लगा। पीड़िता की माने तो आरोपी लेखराज ने उसे शादी का झांसा दिया और कहा कि ठाकुर परिवार में दो महिलाओं से शादी करते है इसलिए वह उससे दूसरी शादी करना चाहता है।आरोपी ने पीड़िता को लिव इन में रिलेशन में रखा फिर शारीरिक शोषण करता रहा।पीड़िता जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गुपचुप अबॉर्शन करा दिया।पीड़ित महिला ने पुलिस के सामने एक एग्रीमेंट भी रखा।जिसमें आरोपी लेखराज ने पीड़ित से शादी की थी।शपथ पत्र में लिखा है कि शादी के बाद होने वाली संतान को लेखराज की संपत्ति में अधिकार मिलेगा।लेकिन अब पीड़िता को छोड़ कर कही चला गया।परेशान पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की और सरपंच पति की गिरफ़्तारी की मांग की साथ ही चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह मुख्यमंत्री निवास पर धरना देगी।