सौरभ शर्मा के पीछे कौन..आरोपों के आगे क्या? सौरभ शर्मा केस के सियासी लिंक वाली थ्योरी के पीछे की हकीकत क्या है?
मध्यप्रदेश में अकूत काला धन जुटाने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर आरपार सियासत जारी है। इस बेशकीमत क्राइम कथा का हर अध्याय सत्ता के दरवाजे पर आकर खत्म होती दिख रही है। ऐसे में जाहिर तौर पर सियासी हस्तियां इसके घेरे में आ रही हैं। कांग्रेसी नेता हेमंत कटारे ने एक बार फिर इस मुद्दे पर आरोपों की बौछार की है उनके निशाने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ।
सोने की लंका में राज करने वाला सौरभ शर्मा का मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है। तरह- तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। हालांकि हेमंत कटारे के आरोपों के फौरन बाद भूपेंद्र सिंह ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे से पूछा है कि वो किसके इशारे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। साफ सुथरे शब्दों में भूपेंद्र सिंह ने ये दावा कर दिया है कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने सरकार से ये मांग की है कि पुलिस कटारे के फोन कॉल की डिटेल निकाले जिससे ये साफ हो सके कि वो किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।