रिपोर्टर की सवाल पर भड़के कांटे वाले बाबा, कॉलर पकड़कर जड़ दिए थप्पड़, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच कुंभ कुछ बाबा ऐसे भी हैं जिनसे बात करने पर उन्होंने अपना रौद्र रुप भी दिखाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इनमें से लोगों को सबसे ज्यादा हठी बाबा पसंद आ रहे हं। इनमें कोई चिमटे वाले बाबा हैं तो किसी ने सालों से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की है। ऐसे ही एक बाबा हैं कांटे वाले बाबा। ये कांटे की सेज पर लेटकर आराम करते हैं और कांटे ही ओढ़ते हैं। कांटे वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक रिपोर्टर से नाराज होकर उसको थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं।