रेलवे ब्रिज पर युवकों ने चलाई बाइक, नीचे दिख रहा था खाई जैसा नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखने के बाद हर कोई चौंक जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसके साथ बैठा दूसरा युवक रील बना रहा है। इस वीडियो में तीन लोग एक बाइक पर सवार हैं और पुल के ऊपर से गुजरते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।
यह वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है और इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच दौड़ा रहा है, जिससे न केवल उसकी, बल्कि अन्य दो लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है।