2 साल से बुआ से प्यार करती है लड़की, अब चाहती है शादी करना
देश में ‘LGBTQ (लेस्बियन)’ समुदाय के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन समलैंगिक संबंधों को लेकर समाज और परिवार में अब भी अस्वीकार्यता बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ से सामने आया है. यहां 22 वर्षीय अनु राव ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपकर अपनी दूर की बुआ शालू राव से शादी की इच्छा जताई है.