MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश साइबर सेल और एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 2000 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। इस गिरोह ने सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगा और फर्जी दस्तावेजों से 1300 म्यूल अकाउंट्स खोले। जांच में सामने आया कि इस रकम का बड़ा हिस्सा दुबई सहित बाकी देशों में भेजा गया है, जिससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही हैं