Mon. Feb 24th, 2025

दुबई नहीं दिल्ली के आसपास है करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा

भोपाल परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को फरार हुए पूरा एक महीना हो गया। पिछले महीने 19 दिसंबर को ही लोकायुक्त ने भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित उसके दो घरों पर छापा मारा था। सौरभ के मामले की जांच लोकायुक्त, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियां कर ही है लेकिन 30 दिन बाद भी इनके हाथ खाली है। जांच एजेंसियां अब तक ये भी कन्फर्म नहीं कर पाई है कि सौरभ देश में ही है या बाहर भाग गया। लोकायुक्त ने कोर्ट को बताया है कि सौरभ के दुबई में छिपे होने की आशंका है लेकिन ईडी और आईटी विभाग को आशंका है कि सौरभ देश में ही छिपा है। वह दिल्ली के आसपास हो सकता है और सडक के रास्ते अपने ठिकाने बदल रहा है।
देश के किसी एयरपोर्ट पर सौरभ की आमद नजर नहीं आई
ऐसा मानने के पीछे एजेंसियों का तर्क है कि इनकम टैक्स विभाग ने सौरभ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है लेकिन अब तक देश के किसी एयरपोर्ट पर सौरभ की आमद नजर नहीं आई है। वहीं सौरभ की मां उमा शर्मा से बात की तो वे बोली मेरा बेटा भागा नहीं है। हालांकि उन्होंने जांच एजेंसियों को ये नहीं बताया कि वह दुबई में नहीं है तो कहां है। आखिर महीने भर में जांच एजेंसियों ने सौरभ को गिरफ्तार करने के लिए क्या-क्या किया। उस तक जांच एजेंसियां क्यों नहीं पहुंच पा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *