Mon. Feb 24th, 2025

यह होगी भारत की प्लेइंग 11, जानिए किनका पत्ता कटा कौन हुआ शामिल

नई दिल्ली  लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्या अपने प्रशंसकों का दिल जीत पाएगी। क्या यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी। और इस अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेइंग इलेवन में कौन कौन से खिलाड़ी होने चाहिए। किसे बाहर करना चाहिए। और किसे जगह देना चाहिए। इस बात को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच पूर्व कोच संजय बाकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन मैं कुछ नामों का खुलासा किया है। इसमें जो ग्यारह खिलाड़ी शामिल किए हैं। उनको लेकर भी अब चर्चाएँ हो रही हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब एक महीने का समय बचा है। ऐसे में बीसीसीआई ने शनिवार को 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया। इस टीम में संजू सैमसन, करुण नायर और मोहम्‍मद सिराज समेत कई प्‍लेयर्स की अनदेखी की गई। इस बीच अब भारतीय टीम के पूर्व कोच ने टूर्नामेंट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी है। अपनी इस टीम में उन्‍होंने विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को जगह नहीं दी है। इसके अलावा 2 प्‍लेयर को भी बेंच पर बैठना होगा।

भारतीय किकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी। इस टीम में उन्‍होंने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी। साथ ही 3 नंबर पर विराट कोहली को मौका दिया। बांगर ने अपनी प्‍लेइंग 11 में नंबर 4 पर श्रेयर अय्यर और 5  पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल को चुना।

हमारे पाठक कमेंट करके जरूर बताएँ कि संजय बांगड़ ने, जो प्लेइंग 11 चुनी है। वह चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में कितनी सार्थक है? क्या इसमें सभी खिलाड़ियों का चयन सही है या हमारे पाठकों को लगता है इसमें कोई और खिलाड़ी भी होना चाहिए। यह जो खिलाड़ी हैं उनमें से कोई खिलाड़ी बाहर होना चाहिए तो आप कमेंट करके उस खिलाड़ी का नाम बताएं जिसे आप प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं और उस खिलाड़ी का नाम भी बताएं जिसे इस टीम में गलत रूप से चयनित किया गया है। ऐसा आप मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *