सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत बस और बाइक में हुई सीधी टक्कर, सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने लगाया जाम, बस चालक गिरफ्तार
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के सिगंरौली जिले का है जहां सड़क हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध जताया। मामले में पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं