Sat. Feb 22nd, 2025

मछली पकड़ते बच्चों के हाथ लगा कटा सिर और हाथ.. इलाके में फैली सनसनी, पुलिस खंगाल रही लापता लोगों की फेहरिस्त..

कोरबा  जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा स्थित श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मछली पकड़ रहे कुछ छोटे बच्चों को बहते हुए एक प्लास्टिक का थैला मिला। बच्चों ने जिज्ञासा के चलते उस थैले को बाहर निकाला, जिसमें मानव सिर पाया गया।

कोरबा में बरामद हुआ कटा हुआ सिर और हाथ का हिस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। थैले की जांच के दौरान उसमें बड़े-बड़े बालों वाला मानव सिर, एक कलाई का हिस्सा और पंजा मिला। इन अवशेषों को काले-मैरून रंग की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा गया था। इसके साथ गुलाबी रंग का एक टॉप और एक समीज भी पाया गया, जिसमें “Lovely Earth Tones” लिखा था। कपड़ों के टैग पर “ATHIYA” अंकित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *