Mon. Apr 28th, 2025

महिला को सरकारी ऑफिस में जूतों से पीटने पर ऐक्शन, क्लर्क हुआ सस्पेंड

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तहसीलदार कार्यालय में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पराग जैन ने कहा कि उन्होंने क्लर्क (सहायक ग्रेड 3) नवल किशोर गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कर्मचारी परएक महिला से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा है।

गोहद पुलिस थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए तहसीलदार के कार्यालय गए थे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह पिछले छह माह से प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की। एफआईआर में कहा गया है कि उसने कथित तौर पर उसे जूतों से पीटने के साथ ही उसे लात मारी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *